बिलासपुर। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा ने शहर विधायक एवं नगरीय निकाय मंत्री पर आरोप लगाते हुए फिर से बयान दिया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बिलासपुर की गरिमा को वापस लाने के लिए बिलासपुर को एक जनसेवक की आवश्यकता है, जिसके मन मे अपने शहर को विकास की दौड़ मे आगे ले जाने की सोच व ललक हो,जो जीवन दायनी अरपा का उन्नयन और सिम्स के लिए आम लोगों मे विश्वास, शहर की हरियाली मे बढोतरी करना जिसका लक्ष्य हो निगम की समस्त
जनसुविधाओं को शहरवासियों के लिए सरल कराना जिसका मकसद हो सरकंडा क्षेत्र का व्यवस्थित विकास करना जिसका ध्येय हो ।
शिवा ने कहा कि शहर को एक ऐसे जननायक की जरूरत है जो उस शहर की समृद्धि प्रगति के विषय में निरंतर कार्य करें।
श्री मिश्रा ने कहा कि तिफरा पुल का जनहित मे सही ढंग से निर्माण करना ही साथ हो बिलासपुर की सेवा करने का जितना भी समय मिले हर क्षण का सदुपयोग कर अपने शहर को प्रदेश में शीर्ष पर बैठाना उद्देश्य हो, शासकीय शालाओं का उत्थान की सोच हो युवाओं की शिक्षा रोजगार के उचित अवसर हो, खेलों के अच्छे मैदान हो, बेघर को घर हो, जिसे हमारे शहर ने वतर्मान विधायक के 20 वषों के कार्यकाल मे खोया है।
कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने बताया कि वे पहली बार शहर की जमीन में चल कर अपने कार्यकर्ता रुपी जनता से माला पहन कर मोहल्ले में चेक वितरण कर जनसेवक की जगह धनसेवक होने का अभास दे रहे हैं। अपने कार्यकाल की असफलताओं को छुपाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जनता इसे समझ परिवर्तन की मानसिकता बना चुकी है क्योंंकि 15 साल से सरकार मेंं हो काम करने के लिए काफी होता है।