बिलासपुर। सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षदों का प्रदर्शन आज भी जारी रहा, कर्मचारियों के साथ कांग्रेसियों ने लगभग 3 घण्टे तक क्रमिक भूख हड़ताल के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेसियों ने इस दौरान निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की आलोचना भी इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय मंत्री के जनसंपर्क अभियान को लेकर भी तीखी टिप्पणी की, साथ ही सरकार की नीति नियमों की भी जमकर बुराई कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन के नेतृत्व में जिला कांग्रेस और कांग्रेस पार्षदों का हड़ताल का यह तीसरा दिन रहा, जमकर नारेबाजी के साथ-साथ उन्होंने निगम के सामने सफाई कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर महापौर एमआईसी में प्रस्ताव में शामिल किए जाने की बात कही साथ ही रात 12 बजे के बाद शराब बिक्री किए जाने के निर्णय का भी जमकर विरोध किया, साथ ही सफाई कर्मचारी के साथ सभापति के मारपीट को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया और उचित करवाई की मांग भी की।
कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन में अशोक अग्रवाल, बद्री जायसवाल, अरूण तिवारी, राजेश पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, विजय पाण्डेय, शेख नजरूद्दीन, शिवा मिश्रा, शेखर मुदलियार, शैलेन्द्र जायसवाल, तारू तिवारी, रविन्द्र सिंह, कार्टर रेड्डू, अरविन्द शुक्ला, चन्द्रप्रदीप वाजपेयी, महेश दुबे, रामशरण यादव, रमेश गुप्ता, धर्मेश शुक्ला, विष्णु यादव, ऋषि पाण्डेय, अमित तिवारी विशेष रूप से धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।