बिलासपुर/कलेक्टर पी.दयानंद आज मरवाही विकासखण्ड के ग्राम अण्डी में आयोजित लोक समाधान शिविर में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अपने बीच कलेक्टर को पाकर ग्रामीण उत्साहित दिखे, इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।
इसी बीच 80 वर्षीय वृद्धा सोनमती लड़खडाते हुए मंच की तरफ आगे बढ़ी, उन्हें देखकर कलेक्टर कुर्सी से उठकर मंच के नीचे वृद्धा के पास खुद पहुंचे और उनकी समस्या पूछी, सोनमती ने बताया कि उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है, उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तुरंत एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि एक माह के भीतर इनकी पेंशन इन्हें मिल जानी चाहिए।
ग्राम अण्डी के समाधान शिविर में कुल 2254 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी आवेदनों का निराकरण किया गया, समाधान शिविर में शिशुओं का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म निभाई भी निभाई गयी, इस शिविर में कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 15 उज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन का भी वितरण किया एवं परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत सात लोगों को 20-20 हजार के चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री पी.दयानंद ने कहा कि दीर्घकालिक मांगो को निराकरण के लिए शासन स्तर पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगें शासन की योजनाओं की सफलता को दर्शाती हैं, उन्होंने बताया कि दूरस्थ इलाके में संस्थागत प्रसव की दर बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि मां और बच्चे स्वस्थ्य रह सकें।
शिविर में अपर कलेक्टर बी.एस.उइके, एसडीएम पेड्रा नूतन कंवर समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
