
बिलासपुर – जनसम्पर्क यात्रा के दौरान मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल माह में शहर में सभी वार्डों में शिविर लगाकर जिला एवं निगम प्रशासन के अधिकारी शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत संचालित पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, राशन कार्ड में नाम जोड़ने , उज्जवला गैस योजना सहित अनेक समस्याओं का निराकरण करेगें,शहर के सभी वार्डों में अधिकारी पहुंचेगे और मौके पर ही निराकरण करेगें।
मंत्री अमर अग्रवाल ने आज सुबह हेमुनगर वार्ड क्रं.42 में जनसम्पर्क अभियान के तहत् लोगों से मुलाकात की तथा समस्याएं जानी, इस दौरान वहां के बुजुर्गो ने गार्डन में शेड लगाने की मांग मंत्री अग्रवाल से की है, साथ ही बंधवापारा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव को लेकर भी मंत्री अमर ने आमजनों से चर्चा की।
यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने जूनीलाईन वार्ड क्रं.23 में पहुंचे,यहां के हितग्राही सम्मेलन में मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि, हमारा शहर 100 स्मार्ट शहरों में शामिल है,यहां पर सभी रचनात्मक गतिविधियां संचालित रहती हैं, उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी युवाओं व बुजुर्गो की समिति बनाकर जनकल्याण कार्य कराने की योजना बनाई गई है।
अप्रैल माह में सभी वार्डो में शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 30 हजार मकानों को लेकर लोगों को जानकारी दी। साथ ही मोर जमीन मोर मकान के तहत् लगभग 1000 लोगों को मकान बनाने हेतु आवश्यक राशि का भुगतान शासन द्वारा किए जाने की जानकारी लोगों को दी, पदयात्रा के दौरान मंत्री अमर अग्रवाल कई कार्यकर्ताओं के निवास में गए और बुजुर्गो से मुलाकात की, उन्होंने करबला का दौरा कर यात्रा के तीसरे चरण का समापन किया।
कल जनसम्पर्क यात्रा का अंतिम दिन
नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा प्रारंभ की गई 11 मार्च से 31 मार्च तक की जनसंपर्क यात्रा का अंतिम पड़ाव हेमुनगर वार्ड क्रं. 43 रविन्द्रनाथ टैगोर नगर में होगा, हेमुनगर में यात्रा के अंतिम दिन मंत्री अमर अग्रवाल का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा, इसके पहले आज सुबह मंत्री अमर अग्रवाल वार्ड क्रं.11 गायत्री नगर तथा दोपहर को वार्ड क्रं.24 रामनगर वार्ड कंपनी गार्डन के पास से जनसंपर्क यात्रा शुरू करेगें।