
बिलासपुर। कहने के लिए तो नगर पंचायत बोदरी में बने हवाई पट्टी पर कार्य बड़े जोरो-शोरो से चल रहा है, लेकिन वहां जाने पर हकीकत कुछ और ही है, यहां कार्य तो हो रहा है, लेकिन काम चींटी से भी धीमी गति से चल रहा है।इसका कार्य लोक निर्माण के संभाग क्रमांक.1 के अंतर्गत आता है, इस मामले में बात करने पर अभियंता मधेश्वर प्रसाद ने बताया कि करीब 6 करोड़ की लागत से चकरभाठा हवाई पट्टी में निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसमे इनडोर और आउटडोर वेटिंग लाउंज व हवाई पट्टी के चारो और फेंसिग वायर से सुरक्षा घेरा तैयार करना और बिल्डिंग के मरम्मत के कार्य शामिल है, इसके अंतर्गत प्रवेश द्वार का कार्य भी होना है।
लेकिन मौके का नजारा कुछ और ही है, यहां निर्माण सम्बंधित कोई भी उपकरण दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता, न ही यहां पर सुरक्षा के दायरे में कार्य किया जा रहा है, यहां पर निर्माण की जरूरी सुविधाएं भी नहीं देखने को मिलती।
बहरहाल मौके के हालातों के मदद्देनजर यह कहा जा सकता है कि इस जगह को मवेशियों के चरने और फिजूल कार्यों के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है, यहां पर ग्रामीण मवेशी चराने लाते हैं, साथ ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यहां पर नशाखोरी भी की जाती है, यहां पर आरक्षित जगहों को फेंसिंग वायर से घेरने की योजना बनाई गई थी, शासन द्वारा इसके लिए राशि भी दी गई है पर अब तक यहां पर कोई भी कार्य नहीं हुआ मसलन इस जगह में निरंतर मंत्रियों व वीवीआईपी का आना जाना लगा रहता है, मगर अब तक शासन इस ओर ध्यान नहीं देती जो जिम्मेदारों की गैरजिम्मेदारी को दर्शाता है।