
बिलासपुर। नगर निगम सभापति अशोक विधानी द्वारा सफाई करने आए एक्सीवेटर ऑपरेटर से गाली-गलौच व झूमाझटकी की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता शैलेश ने नगरीय निकाय मंत्री से इस मामले में सवाल पूछा है कि निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट क्यों..?
शैलेश ने कहा है कि मंत्री जी निगम ने सफाई कर्मचारियों का सफाया करने का ठान लिया है क्या और क्यों? शहर को साफ सुथरा रखने का प्रयास करने वाले छोटे कर्मचारियों के साथ निगम सभापति मारपीट और गाली गलौच कर रहे हैं,यह गुंडागर्दी आपको दिखती नहीं है क्या पहले भी ऐसी घटनाएं सभापति महोदय कर चुके हैं, आज समाचार में सभापति मारपीट कर रहे हैं और आप इन पर अंकुश लगाने में नाकाम हो चुके हैं।
उन्होंने जनसम्पर्क यात्रा पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आपका जनसम्पर्क यात्रा एक ढकोसला है धोखा देने वाला है शहर में आए दिन किसी को बंधक बनाते हैं तो किसी को मारते हैं उन्होंने स्थानीय मंत्री पर आरोप लगाया है कि यह सब आपके संरक्षण में हो रहा होगा जो दिखाई नहीं देता आपको और आप जनता के देवता बनकर आरती उतरवा रहे हैं।