बिलासपुर। वित्तीय वर्ष के समापन के पश्चात अपने सभी टारगेट अचीव होने के बाद बैंकर्स क्लब द्वारा नए वित्तीय सत्र की तैयारी में रविवार को विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।बैंकर्स क्लब के अध्यक्ष अनुराग मित्तल ने बताया कि बिलासपुर द्वारा वार्षिक लेखाबन्दी के अंतिम कार्यदिवस पर पूरी मुस्तैदी से ग्राहकों की सेवा करते हुए समस्त बैंकर्स के टारगेट अचीव होने की कामना करते हुए आगामी रविवार को बैंकर्स क्लब के क्षेत्रिय कार्यालय बलराम टॉकीज के पास स्थित स्टेट बैंक में शाम 5 बजे विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में बैंकर्स क्लब के कुछ सेवानिवृत्ति एवं स्थानान्तरण पर विदाई दी जाएगी तथा नए वित्तिय वर्ष में आधुनिक बैंकिग के साथ कैसे कार्य किया जाएगा, इसकी आगामी रूपरेखा भी इस बैठक में तैयार की जाएगी साथ ही बिलासपुर के विकास में समुचित योगदान देने तैयारी भी की जायेगी।