बिलासपुर। बिलासपुर में लघु एवं कुटीर उद्योग संघ द्वारा आयोजित व्यापार मेले की ख्याति देश भर में फ़ैल रही है ,जिस कारण पूरे देश के व्यापारी और उद्यमी स्टॉल लगाना चाह रहे हैं संघ द्वारा 500 स्टॉल लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से अभी तक 450 स्टॉल बुक हो चुके हैं। सिर्फ निजी ही नहीं सरकारी संस्थानों ने भी जगह बुक कराई है इनमे से रिजर्व बैंक ,नाबार्ड ,स्टेट बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,केनरा बैंक छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक अलावा अपोलो हॉस्पिटल ,बीईसी फर्टिलाइजर ,एनटीपीसी आदि प्रमुख हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया ने बताया कि देश के सभी राज्यों की फेमस सिटी के व्यापारियों ने भी स्टॉल बुक कराया है। व्यापारी पूर्व वाली जगह जहां पहले स्टॉल लगाए थे उसे शुभ मानते हुए वही जगह मांग रहे हैं। संघ की बैठक में प्रायोजकों राणा भट्टाचार्य ,सुनील मारदा ,बी के वर्मा ,अर्जुन एवं बृजमोहन अग्रवाल ,पी एस भाटिया द्वारिका गुप्ता ,मदन बंसल एवं सुभाष अग्रवाल का सम्मान किया गया। बैठक में लघु एवं कुटीर उद्योग संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्तिथ थे।
ब्रेकिंग