
बिलासपुर/90 में से 72 सीटों पर विजय के उद्देश्य से जोगी कांग्रेस का 29 अप्रैल को पेंड्रा में होने वाले कार्यक्रम मिशन साथ दो 72 की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह पेंड्रा पहुंचे।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल का दिन प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक दिन होगा धर्मजीत सिंह, छत्तीसगढ़ की राजनीति को नया आयाम देने प्रदेश में सक्रिय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने मिशन साथ दो 72 की घोषणा की है।
29 अप्रैल को प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के 72वे जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाने और प्रदेश के कोने-कोने में कार्य करने वाले अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 29 अप्रैल को रायपुर के साइंस मैदान में मिशन 72 सम्मेलन का आह्वाहन किया गया है।
धर्मजीत सिंह ने बताया इस मिशन 72 को ऐतिहासिक बनाने के लिए विशेष तौर पर उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गयी है, इसलिए उन्होंने लगातर बैठकें लेनी शुरू कर दी है, जिस तारतम्य में आज 29 मार्च को गौरेला,पेंड्रा, मरवाही की बैठक पेंड्रा के अग्रसेन हॉल में रखी गई, जिसमें सभी जिम्मेदार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा की ये मिशन 72 प्रदेश की 90 विधानसभा में 72 सीटों के जितने के लक्ष्य का संकल्प दिवस है, ये एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित होगा जिसकी धमक प्रदेश के कोने-कोने में होगी, इस दिन प्रदेश के सभी कार्यकर्ता राजधानी में जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजीत जोगी को जन्मदिन की बधाई के रूप में 72 सीटें उन्हें जीत के देने का संकल्प लेंगे।
धर्मजीत ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि रायपुर में पेंड्रा-गौरेला-मरवाही की उपस्थिति सर्वाधिक रहेगी।इस बैठक में मुख्य रूप से धर्मजीत सिंह,एस एन तिवारी ,ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी,शहजादी कुरैशी,ज्ञानेंद्र उपाध्याय,सन्तोष दुबे, देवीकी ओट्टी,बुंदकुवंर,पंकज तिवारी,अरुणा जायसवाल, ओमप्रकाश बंका,जुबेर एहमद गाटर, संदीप जायसवाल,अर्पित राय,गजेंद्र श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसकी जानकारी जिला प्रवक्ता विक्रांत तिवारी के द्वारा दी गयी है।