बिलासपुर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का आरक्षण विश्वविद्यालय में खत्म किए जाने के फैसले के विरोध में जिले के एसटी एससी युवाओं का संगठन रायपुर पहुंचकर भारत बंद का आह्वान करेगी।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 1989 को कमजोर करने एवम् विश्वविद्यालय में आरक्षण को षड्यंत्र से खत्म किए जाने के ख़िलाफ़ युवाओं का काफ़िला 30 मार्च को अम्बेडकर चौक बिलासपुर से दोपहर 12 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी और राजधानी रायपुर पहुँच कर 2 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के तरफ से भारत बंद के आह्वान को समर्थन करेगी।
यह काफ़िला 30 मार्च को सुबह 10 बजे अम्बेडकर चौक पर एकत्रित होगी और दोपहर 12 बजे रायपुर के लिए कूच करेगी तिफरा, चकरभाठा, बिल्हा होते हुए रात 10 बजे तक सारगांव पहुँचेगी इसके दूसरे दिन 31 मार्च को सुबह 6 बजे से सारगांव से निकलकर ग्राम किरना, नारायणपुर, टेमरी, नांदघाट होते हुए शाम 6 बजे तक सिमगा पहुँचेगी, रात्रि विश्राम के पश्चात दूसरे दिन 1अप्रेल को काफिला रायपुर के लिए निकल पड़ेगी जहां 2 अप्रेल को रायपुर अम्बेडकर चौक पहुँच कर भारत बंद का समर्थन करेगी और इसके पश्चात राजभवन जा कर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर एससी एसटी एक्ट 1989 को और विश्वविद्यालयीन आरक्षण को पूर्ववत बहाल किया जाए जिससे भारत के बहुसंख्यक समाज के साथ अन्याय न हो।
इस अवसर पर लोकसभा बिलासपुर की आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य इन युवाओं के साथ हैं कल चकरभाठा में 3 बजे इनका हौसला बढ़ाया जाएगा साथ ही आम आदमी पार्टी द्वारा इनका समर्थन भी किया जाएगा।