
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण विधानसभा जनसम्पर्क यात्रा के 15 वें दिन आज भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सुबह 10 बजे बिरगांव क्षेत्र के सोनडोंगरी लीला चौरा में दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ की जो गांव से होते हुए जनता का आर्शीवाद लेते हुए यात्रा मजदूर नगर (सरोरा) पहुँची।
यहां पर बिरगांव महापौर अम्बिका यदु ने जनसम्पर्क यात्रा का स्वागत किया, यात्रा सरोरा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता से मेल मुलाक़ात कर उरला के वार्ड क्रमांक 1,2,3,4 में और बाजार चौक से वार्ड क्रमांक 5 से होते हुए अछोली के वार्ड क्रमांक 7,8, में नागरिकों से मुलाकात की।
इस जनसम्पर्क यात्रा में पूर्व विधायक नंदे साहू एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ रहे। जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से राजीव कुमार अग्रवाल एवं नंदे साहू ने नागरिकों से संपर्क कर उनकी समस्या सुनी और उन्हे सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की।
सोनडोंगरी में नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले आए दिन सुनने को मिलता था कि कभी बस्तर के आदिवासी तो कभी रायपुर में रिक्शा चलाने वाले की भूख से मृत्यु हो गई पर हमारी सरकार बनने के बाद 14 सालो में कभी किसी गरीब की भूख से मृत्यु नही हुई क्योकि हमने भोजन का अधिकार दिया, गरीबों को इलाज के लिए 50 हजार रूपये तक का मुफ्त इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड दिये अब किसी गरीब को इलाज के लिए साहूकार के पास जमीन गिरवी रखना या बेचना नही पड़ता गंभीर बीमार होने पर प्रधानमंत्री ने 5 लाख तक के इलाज की घोषणा की है। पूर्व विधायक नंदे साहू ने अपने कार्यकाल के विकास कार्यो को गिनाया, बिरगांव महापौर अम्बिका यदु ने अछोली सरोरा, उरला में लोगो की समस्या सुनी इस दौरान सभी कार्यकर्ता जनसम्पर्क यात्रा में उपस्थित रहे।