ब्रेकिंग
खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ...

अमित जोगी की प्रेस वार्ता से पार्टी संगठन की रही दूरी …..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जोगी जनता कांग्रेस पार्टी द्वारा बिलासपुर विधानसभा सीट से नामी गिरामी बिल्डर को उम्मीदवार बनाये जाने के बाद बिलासपुर से अटकलों का दौर खत्म तो हुआ किन्तु आज अमित जोगी के द्वारा बिलासपुर में  प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, जिसमे पार्टी संगठन के कई पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी से कई सवाल उठ खड़े हुए।

पार्टी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन का खर्च जोगी कांग्रेस के बिलासपुर विधानसभा के प्रत्याशी बृजेश साहू ने उठाया, इस दौरान जोगी कांग्रेस के ज्यादातर पदाधिकारी व कार्यकर्ता नदारद रहे , बृजेश साहू के पहुंचने  के बाद भी अजीत जोगी समर्थकों की कमी प्रेस वार्ता में खलने लगी।

 मीडिया द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर अमित जोगी ने टालते हुए कहा कि पेंड्रा में 29 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के कारण ज्यादातर कार्यकर्ता उपस्थित नहीं हो पाए हैं, मीडिया ने सवाल किया कि कहीं इसका कारण पार्टी कार्यकर्ताओं में मतभेद तो नहीं? इस पर अमित ने पार्टी में एकजटुटता होना बताया /

बहरहाल जोगी कांग्रेस के संस्थापक सदस्य व मुख्य नेता के शहर में होते हुए भी जिला कार्यकर्ताओं की प्रेस वार्ता से अनुपस्थिति कहीं कुछ और  इशारा तो नही करती है, हो सकता है कि यह कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच मतभेद का नतीजा हो या हो सकता है की यह बृजेश साहू को बिलासपुर विधानसभा का उम्मीदवार बनाये जाने से नाराज पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आने से बचते नजर आए हों  किन्तु इस बात इनकार नहीं  किया जा सकता कि ये कहीं  आपसी गुटबाजी का संकेत तो नहीं  ऐसे में जोगी कांग्रेस के लिए एक चिंतन का विषय जरूर हो सकता है बहरहाल देखने वाली बात है कि अमित जोगी के बयान में कितनी सच्चाई है।

 

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772