रायपुर/कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने जगदलपुर वाया कांकेर, धमतरी एवम् दंतेवाड़ा से भद्राचलम वाया किरंदुल, मनगुरु तक रेल मार्ग निर्माण की मांगों का समर्थन किया।
प्रदेश कांग्रेस जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर शुक्ला ने जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण के लिए सरकार से मांग की है, जिसका समर्थन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास ने भी कर दिया है।
इस मामले डॉ महंत ने कहा कि जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण से न केवल छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ होगा अपितु देश और दुनिया के लोगों को भी फायदा होगा, क्योंकि रायपुर देश के लगभग हर शहर से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है और जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण से व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य चिकित्सा, रोजगार, पर्यटन आदि क्षेत्रों में प्रदेश को लाभ मिलेगा।
डॉ.महंत ने छत्तीसगढ़ की जनता को आश्वस्त किया है कि जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ में अबकी बार कांग्रेस सरकार आने के बाद वे केंद्र से जगदलपुर से लेकर रायपुर तक रेल मार्ग के निर्माण की मांग करेंगे।
उमाशंकर शुक्ला ने इस मामले में एक अभियान चलाते हुए जनता से अपील की है जिसमें उन्होंने कहा कि, “जगदलपुर से रायपुर वाया कांकेर,धमतरी एवं दंतेवाड़ा से भद्राचलम वाया किरंदूल,मनुगुरु रेल लाइन को समर्थन देने के लिए इस नम्बर उनके द्वारा दिए 08030636568 पर कॉल करने की अपील की है।