बिलासपुर। एसपी शेख आरिफ के निर्देश में देर रात कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, त्रिलोक पर पुलिस अधिकारी से गाली-गलौज और दुर्व्यवहार के साथ-साथ अन्य शिकायतें भी दर्ज थी।
27 मार्च को त्रिलोक श्रीवास ने सकरी के टीआई एससी शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की थी, दरअसल सकरी थाना प्रभारी एक हाईवा ट्रक को लेकर त्रिलोक श्रीवास और अन्य व्यक्ति के बीच हो रहे विवाद के बाद मौके पर पहुंचे थे, जिस पर कांग्रेसी नेता टीआई एससी शुक्ला से ही उलझ गया और अपशब्द कहने लगा।
इस मामले में टीआई से एसपी आरिफ शेख ने जवाब तलब किया था, मामले की जानकारी होने के बाद आरिफ शेख ने इस मामले में FIR के आदेश दिए। जिसके बाद त्रिलोक श्रीवास को को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि त्रिलोक श्रीवास इससे पहले भी पुलिस अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, कांग्रेस ने इस दौरान त्रिलोक श्रीवास को पार्टी से निलंबित भी कर दिया था। लेकिन पिछले साल सितंबर 2017 में भूपेश बघेल के निर्देश पर त्रिलोक श्रीवास को पार्टी से निष्काषन को रद्द कर दिया गया, त्रिलोक श्रीवास को राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के सांसद प्रतिनिधि हैं इससे पहले त्रिलोक श्रीवास डॉ चरणदास महंत एवम् इंग्रिड मैक्लोउड के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।
इस मामले में एसपी आरिफ शेख ने बताया कि त्रिलोक श्रीवास की छवि बिलासपुर में बेहद आपराधिक रही है कई सारे मामले में त्रिलोक के खिलाफ दर्ज है, जबकि बेलतरा विधानसभा सीट से त्रिलोक लगातार टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि “टीआई एससी शुक्ला के साथ अभद्रता के मामले में एक शिकायत सकरी थाने में दर्ज करायी गयी थी, उसी मामले में त्रिलोक श्रीवास की गिरफ्तारी हुई है, त्रिलोक के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हुई है, मामले में जो भी आगे कार्रवाई होगी की जायेगी”/