रायपुर/जोगी कांग्रेस के अनु.जाति विभाग ने सागौन बंगले में गुरु बालकदास बलिदान दिवस मनाया इस अवसर पर उन्होंने बालकदास के बलिदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अनुसूचित जाति विभाग द्वारा सागौन बंगले में गुरु बालकदास बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया। बाबा गुरु के तैल चित्र पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व विधायक अमित जोगी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।
इस मौके जोगी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा गुरु बालकदास जी ने बाबा गुरु घासीदास के विचारों का प्रचार प्रसार किया और संत समाज को सत्य की राह दिखाई, बाबा जी से प्रभावित होकर अंग्रेजों ने गुरुबालक को राजा की उपाधि से नवाजा, गुरु जी ने समाज को नई राह दिखाई और शिक्षा के साथ सत्य की अलख जगाई। आयोजक एस. पप्पू बघेल ने कहा कि गुरु बालकदास जी का सतनामी समाज ऋणी रहेगा। समाज को एक करने के साथ मानव समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया, इस कार्यक्रम में सभी जनता कांग्रेस जन उपस्थित रहे /
