बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा की जनसम्पर्क यात्रा के 18 वें दिन नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि सभी का बनेगा राशनकार्ड, गरीबी रेखा में जीवनयापन करने वालों का राशन कार्ड, विधवा पेंशन, परितक्यता पेंशन, विकलांग पेंशन एवं निराश्रीत पेंशन के कार्ड के अप्रैल माह में बनने शुरू होंगे। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में इस योजना के लिये शिविर लगाये जायेंगे कोई भी व्यक्ति वंचित नही रहेगा इसी उद्देश्य को लेकर रमन सरकार कार्य कर रही है।
नगर विधायक अमर अग्रवाल 18वें दिन बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 ओमनगर, वार्ड क्र.22, आजाद नगर एवं वार्ड क्र.58 सरकंडा परिक्षेत्र के पं.देवकीनंदन दीक्षित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर प्रदेश के हर वर्ग एवं तबके के लोगों को लाभ दिला रही है, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिये अनेक योजनायें लागू की है, जिसमें सबसे बड़ी योजना है प्रत्येक अवासविहीन को पक्का मकान बनाकर देना तथा नम्बरी जमीन जिसके पास है उनको कच्चे मकान की जगह पक्के मकान बनाने हेतु 2 लाख 50 हजार रूपये उपलब्ध करा रही है यह योजना मोर जमीन मोर मकान के तहत् है
उन्होंने बताया कि उसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाकर दिया जा रहा है। यह कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उसी तरह बिलासपुर में 30 हजार लोगों ने मकान हेतु आवेदन दिया है। 30 हजार मकान बनाने के लिये सरकार को 1 हजार 2 सौ करोड़ रूपये की आवश्यकता है राज्य सरकार इस योजना के लिये संकल्प लेकर कार्य तेजी से कर रही है। 2022 तक 30 हजार मकान लोगों को बनाकर दे दिये जायेंगे। जनसम्पर्क यात्रा के दौरान वार्ड के नागरिकों ने मंत्री श्री अग्रवाल से समस्याओं के बारे में बताया मंत्री अग्रवाल के साथ चल रहे जनसम्पर्क यात्रा में नगर निगम के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इन वार्डो में हितग्राही सम्मेलन के दौरान श्री अग्रवाल ने उपस्थित नागरिकों की समस्याओं से सीधे रूबरू हुए, इस मौके पर प्रत्येक वार्ड में गठित खेल समिति, योग समिति, सांस्कृतिक समिति एवं सीनियर सिटीजन समिति को 15-15 हजार रूपये का चेक वितरण किया।