बिलासपुर। 2 मार्च को केशवकुमार के गांव के ही लड़के मोंटी ने गांव के भुखऊराम के लिए उसके घर जाकर पानी मांगा जब वह पानी लेकर आया तो भुखऊराम ने उसकी धोती खींच दी, उसके बाद उसे गाली-गलौच करने लगा, मना करने पर गांव के और लड़के बुलाकर घर से सभी सदस्यों की पिटाई करवा दी।
मामला सिरगिट्टी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुर्मी का है जहां केशवकुमार गिरधारी लाल पिता अशोक कुमार निवास करते हैं, उसने इस मामले में एसपी को आवेदन दे कर आरोपियों पर करवाई करने की मांग की है।
उसने बताया कि 2 मार्च को गांव का मोंटी पिता सेवकराम दोपहर 2:30 बजे उसके घर के पास आया और गांव के ही भूखऊराम के लिए पानी मांगा तब उसने घर के पानी के टंकी से पानी लाकर उसे पिलाया, इसके बाद भूखऊराम ने उसका गमछा खोल दिया उसके बाद गाली-गलौज किया।
कुछ देर बाद उन्होंने गांव के ही लोगों से साथ घर घुसकर परिवार के सभी लोगों की पिटाई कर दी, जिसके कारण पिता अशोक कुमार को गंभीर चोट आई है, उनका ऑपरेशन विगत दिनों सिम्स में हुआ था जो अभी तक अस्वस्थ हैं केशवकुमार ने अपने आवेदन में एसपी से जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की है, साथ ही दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का निवेदन किया है।