बिलासपुर। बिलासपुर के ग्राम दोमुहानी ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से जमीन खाली कराने के लिए आज बेदखली वारंट लेकर तहसीलदार के साथ पूरी पुलिस फोर्स पहुंची, पर ग्रामीणों की जिद ने उन्हें मजबूरन लौटने पर मजबूर कर दिया।पूरा मामला यह है कि ग्राम पंचायत दोमुहानी में ग्रामीण सन 1927 से काबिज हैं, जिसमें दूसरे पार्टी द्वारा अपनी जमीन बताकर खाली करवाने की कोशिश की जा रही है।
इस समस्या को खत्म करने तहसीलदार बेदखली का वारंट निकालकर आज ग्राम दोमुहानी पहुंचे साथ ही विवाद संभावित स्थिति से निपटने के लिए अपने साथ भारी मात्रा में पुलिस बल भी साथ ले गए थे, इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार,पटवारी व पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया कि चाहे हमें अपनी जान देनी पड़े लेकिन हम यह जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि सामने वाले पार्टी के पास उचित कागजाद है तो वह लेकर हमारे पास पहुंचे, यह जमीन उनकी है ऐसा पुष्टि होने पर हम जमीन खाली कर देंगे अन्यथा किसी भी प्रकार से हम अपनी जमीन खाली नहीं करेंगे इस बीच ग्रामीणों द्वारा पुलिस तथा तहसीलदार के मध्य वाद-विवाद होता रहा अंत मे ग्रामीण इसी बात को लेकर अड़े रहे कि वह जमीन खाली नहीं करेंगे चाहे प्रशासन जो भी कर ले।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन हमारे साथ सक्ति कर रहा है तो करे परन्तु न्याय सही रुप से करें पूर्ण रूप से न्यायिक जांच करने के बाद ही कोई निर्णय लें, किसी एक पक्ष में आकर यह फैसला ना लें हम शासन के फैसले का विरोध नहीं करना चाहते किंतु सही कागजात नहीं होने की स्थिति पर हम अपनी जमीन खाली नहीं करेंगे हमारे पास हमारी जमीन की पूरी कागजाद है ग्रामीणों ने बताया कि भू-अभिलेख शाखा में भी उनका नाम दर्ज है अगर हमे बल पूर्वक खाली कराया दिया दिया जाता है तो हम कहाँ जायेगे उन्होंने शासन से सवाल करते हुए कहा कि हम पिछले 80 साल से लगातार वहाँ रह रहे है हमारा क्या होगा।