रायपुर। दुर्ग के लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू अखिल भारतीय कांग्रेस के ओ.बी.सी. विभाग (पिछड़ा वर्ग विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कल छत्तीसगढ़ में उनके प्रथम आगमन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित पूरे प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माना एयरपोर्ट रायपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा।
वे कल दोपहर 2 बजे रायपुर आगमन माना एयरपोर्ट पहुचेंगे, यहां प्रदेश कांग्रेस उनका स्वागत करेगी, इसके पश्चात वे कांग्रेस भवन रायपुर में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे,इस अवसर पर शहर में जगह-जगह कांग्रेसजन व कांग्रेस पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे, यहां से डीपीएस में स्वागत के पश्चात उनका काफिला उनके सांसद निवास दुर्ग में जाएगा।
कल 11 बजे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजन सांसद ताम्रध्वज साहू का स्वागत करने के लिए रवाना होंगे इसमे प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रतिनिधि,विधायक,पूर्व विधायक,विधायक प्रत्याशी,महापौर,सभी पार्षद,सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जिले के समस्त कांग्रेसजनों उपस्थित रहेंगे।यह जानकारी सांसद दुर्ग लोकसभा के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता राजेश शर्मा के द्वारा दी गई है।