
बिलासपुर। सरकारी स्वास्थ्य चिकित्सालयों के निजीकरण का सरकार द्वारा लिए गए फैसले के विरोध में शहर युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया।युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उमेश पटेल के निर्देश में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री के नेतृत्व में शाम 4 :30बजे सीएमडी चौक पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व राज्य सरकार ने प्रदेश में चल रही स्वास्थ्य सेवाएं एवं अस्पतालों के निजीकरण का फैसला किया है, इससे प्रदेश के आम जनमानस एवं युवा काफी आक्रोशित हैं, पिछले कई वर्षों से ही युवा कांग्रेस इस लड़ाई को लड़ती आ रही है, राज्य सरकार पूरे समय ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में विफल रही है जबकि स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त बजट हमेशा ही उपलब्ध रहा है, उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों का निजीकरण करने पर युवक कांग्रेस पूरे प्रदेश में एवं सभी में आने वाले दिनों में कलेक्टर परिसर का घेराव कर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करेगी।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ की जनता को सही स्वास्थ्य सुविधाएं देने में असफल रही है अब इसका निजीकरण करके गरीब जनता को लूटकर सरकार कमीशनखोरी का काम करेगी।
आज के इस कार्यक्रम में भावेंद्र गंगोत्री, अमितेश राय, संजय भास्कर, नट्टू, रिहान रजा, रंजीत सिंह, दिनेश चंदानी, काशिफ अली, जयपाल निर्मलकर, बिट्टू साहू, लखन रामदेव,रिहान रजा , अर्पित केशरवानी, एजाज हैदर, अविनाश सोनकर, विराज रजक, सौरभ खान, आदि युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।