दोस्त की पत्नी को लेकर भागा पति, जीवनयापन के लिए पत्नी ने कलेक्टर को दिया आवेदन…..

बिलासपुर/ जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिसोरा की एक महिला ने पति के घर छोड़ने की शिकायत कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से कर अपने जीवनयापन की चिंता जाहिर करते हुए, उचित कार्यवाही की मांग की है।
मामला जांजगीर चांपा के अंर्तगत आने वाले ग्राम खिसोरा का है, यहां रहने वाली प्रीति बाई मानिकपुरी ने कलेक्टर आवेदन पत्र देकर उक्त मसले पर न्याय की गुहार लगाई है, महिला ने कलेक्टर को दिए आवेदन में कहा है कि उसका पति श्यामदास मानिकपुरी अपने घर परिवार को छोड़कर पिछले 15-16 दिनों से गांव के ही अपने एक दोस्त की पत्नी संतोषी को लेकर भाग गया है, जिसका तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और मेरे चार बच्चे हैं एक शादी योग्य ननंद है और अपाहिज ससुर तथा अपंग जेठ हैं। इन सब को छोड़कर मेरे पति परिवार छोड़ कर चले गए हैं, प्रीति बाई ने बताया की उसने मोबाइल पर बात होने पर कहा कि यह सब तुम्हारी जिम्मेदारी है।प्रीति बाई ने बताया कि जब यह गांव छोड़कर गया तो गांव के लोगों से उधार ले गया रसूखदार उसे आये दिन घर का सामान सामान उठा ले जाने की धमकी देते हैं, वहीं कुछ तो जबरन घर का सामान ले गए।उसने बताया कि उसके पति ने अपने हिस्से की भी जमीन बेच दी है और अपने पिताजी के नाम की सारी जमीनों को भी गिरवी रखकर उसके एवज में लिखा-पढ़ी कर उधार ले लिया है।उसने अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे में मुझे जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाई आ रही है और इन्ही बातों को लेकर हम सभी परिवार बलौदा थाने पहुंचे पर, वहां पर किसी भी तरह की सुनवाई नहीं हुई प्रीति बाई व उसके परिवार ने कलेक्टर से इस मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।