
बिलासपुर। तीन दिन पूर्व सिम्स में प्रसव के दौरान हुए प्रसूता एवं नवजात की मौत के विरोध में जिम्मेदार अधिकारियों व स्टाफ पर करवाई की मांग को लेकर महिला कांग्रेस शहर ने आज सिम्स में विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सीमा पांडेय ने बताया कि प्रसूता निर्मला और नवजात के प्रसव के दौरान प्रबंधन के कर्मचारी व डॉक्टरों द्वारा गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, उन्होंने जिम्मेदार स्टाफ और अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
जिला अध्यक्ष ग्रामीण अनिता लौहातरे ने बताया कि इससे पहले भी सिम्स में इलाज कराने आई महिला दिल कुमारी के साथ प्रबंधन के स्टाफ द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया था, जिसपर आज भी प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई है, वर्तमान में स्टाफ व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है,जिस वजह से लोगों का विश्वास सिम्स से उखड़ता जा रहा है।
उन्होंने प्रबंधन को जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाही करने की अपील करते हुए दोषियों को सजा न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।