
बिलासपुर। आज के अखबारों व अलग-अलग मीडिया चैनलों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमों अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर विवाद को लेकर प्रकाशित व प्रसारित हो रही खबरों पर जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पाण्डेय ने प्रेस नोट जारी कर पार्टी की ओर से सफाई दी है।
उन्होंने अपने प्रेस नोट में कहा है की जनता कांग्रेस जे के मुखिया व छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर के बारे मे आज के अखबारों एवं मीडिया मे छपे खबरों के संबंध में बताया कि अजीत जोगी के लिए जो हेलीकॉप्टर उपयोग किया जा रहा है, वो ओ.एस.एस कंपनी का है जिससे जनता कांग्रेस जे पार्टी का अनुबंध है परन्तु मीडिया में जो खबरें आ रही हैं वो पीयूष देशलहरा और उनके द्वारा किसी और कंपनी से किराये पर लिए गए हेलीकॉप्टर की हैं, जिससे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का आधिकारिक रूप से कोई संबंध व लेनादेना नहीं है यह समाचार भ्रामक है।
बहरहाल जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर मामले पर विपक्ष पहले भी आरोप लगा चुकी है, प्रदेश प्रवक्ता ने इस मामले में पार्टी की ओर से सफाई दी है।