ब्रेकिंग
बिलासपुर: टीम मानवता ने 51 कन्याओं को कराया भोज बिलासपुर: सीपत शाखा में एटीएम का प्रमोद नायक ने किया उद्घाटन बिलासपुर: टेक्नीशियन अक्षय गनकुले और अरुण गुनके ने जीता स्वर्ण पदक बिलासपुर: रेमेडियल कक्षाओं हेतु इस स्कूल के शिक्षकों को नहीं प्राप्त हुई राशि, जानिए इस पर क्या रिएक... रायपुर: लिपिक अब संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के बैनर तले करेंगे आंदोलन बिलासपुर: प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने नेशनल हाइवे का किया चक्का जाम... बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय...

प्रसव के दौरान प्रसूता नवजात की मौत पर, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, बजरंग दल ने भी किया विरोध…..

बिलासपुर/ सिम्स में दो दिन पूर्व प्रसव के दौरान प्रसूता माँ और नवजात की मौत के विरोध में सिम्स प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला बजरंग दल के सदस्यों ने एमएस कार्यालय का घेराव किया।उन्होंने मंगलवार को सिम्स के एमएस कार्यालय का घेराव करते हुए प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बजरंगियों ने सिम्स प्रबंधन पर लारपवाही का आरोप लगाया, डॉक्टरों और स्टाफ को बेपरवाह और गैरजिम्मेदारी बताते हुए, प्रबंधन को लापरवाह चिकित्सकों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
                     
ज्ञात हो कि दो दिन पहले रतनपुर के जोगीपुर गांव में रहने वाली निर्मला यादव पति मनोज यादव को प्रसव के लिए रविवार देर रात लगभग 11 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चा मां के गर्भ में फंस गया, संक्रमण की जानकारी और स्थिति को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्रसूता निर्मला को रात्रि में ही सिम्स रिफर कर दिया।इसके बाद आधी रात को ही प्रसूता को सिम्स लाया गया यहां के गायनिक वार्ड में उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया, यहां प्रसव और इलाज के दौरान प्रसूता और नवजात की मौत हो गयी, दूसरे दिन मामले को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। 
निर्मला के परिजनों ने बताया कि डाक्टरों की लापरवाही और समय पर इलाज नहीं होने से मां और नवजात की मौत हुई है मामले को लेकर राजनीतिक दलों और स्वयं संगठनों ने सिम्स प्रबंधन पर इलाज के दौरान लापरवाही और डॉक्टर के समय पर नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है, साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों व डॉक्टरों पर ठोस करवाई की मांग की है, ताकि आगे से ऐसी गलती न होने पाये।
कलेक्टर ने दिए, जांच के आदेश
कलेक्टर पी.दयानन्द ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया इसके बाद एडिश्नल कलेक्टर आलोक पाण्डेय मंगलवार दोपहर सिम्स पहुंचे यहां उन्होंने मामले का अवलोकन किया, गायानिक वार्ड का भ्रमण कर उन्होंने लोगों से बातचीत की, मामले में जिम्मेदार डॉक्टर अचला और अन्य जूनियर डाक्टरों के साथ तात्कालीन समय में मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी उन्होंने पूछताछ की, 
एडिश्नल कलेक्टर ने वहां के पंजीयक का मुआयना कर डॉक्टर अचला से विशेष रूप से बातचीत की, मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान डॉ.अचला ने बताया कि मामले की टेलिफोनिक जानकारी सिम्स से करीब एक बजे रात्रि को मिली। आलोक पाण्डेय को अचला ने यह भी बताया कि वह करीब चार बजे सुबह सिम्स पहुंची, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
   
एडिश्नल कलेक्टर ने कहा परिजनों का लिया जाएगा बयान
एडिश्नल कलेक्टर आलोक पाण्डेय ने बताया कि जूनियर और सीनियर डाक्टरों के अलावा सभी जिम्मेदारों से आज पूछताछ हुई है,  बुधवार को परिजनों से भी बातचीत की जाएगी। इस मामले का पूरा रिकार्ड भी देख लिया गया है, रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर से सामने रखी जायेगी।
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772