
बिलासपुर/भारतीय जनता पार्टी की जनसम्पर्क पदयात्रा के 17 वें दिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ग्राम नगपुरा, बन्नाडीह, भगड़ा का दौरा किया।उन्होंने ग्राम नगपुरा के माँ महामाया मंदिर से पूजा कर प्रारम्भ कर अपनी यात्रा की शुरुआत की वहां से ग्राम बन्नाकडीह, भगड़ा, कोरमी मोड़, बसिया, हरदीकला, व सिलपहरी के बाद पोड़ी में अपनी यात्रा का समापन किया।पदयात्रा के दौरान उन्होंने ग्राम में जन संवाद कर ग्रामवासियों से शासन की योजनाओं में हितग्राहियों की जानकारी के सम्बंध में बातचीत की साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा इस पर ग्राम नगपुरा में पानी की समस्या उभरकर सामने आई, इस पर त्वरित करवाई करते हुए कौशिक द्वारा पीएचई विभाग से चर्चा कर 1 सप्ताह के भीतर जल आपूर्ति करने हेतु कहा, ग्राम बन्नाकडीह में सरपंच श्रीमति तुलसी ध्रुवंश सहित पंचों एवं राजेंद्र धृवंश सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन भाजपा प्रवेश कर कौशिक जी स्वागत किया, ग्राम हरदीकला में पहुँचकर उन्होंने सबसे पहले राम मंदिर में पूजा अर्चना की, इसके पश्चात उन्होंने ग्राम में प्रवेश किया।रास्ते मे आदिवासी समाज द्वारा गौरा भवन में एवम अनु.जाति भाइयो द्वारा जैतखाम के पास भारी संख्या में इकठ्ठा होकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक का स्वागत किया।
पदयात्रा के दौरान सैय्यद सैफुद्दीत अध्यक्ष, हज कमेटी, अशौक कौशिक जिला पंचायत सदस्य, कृष्ण कुमार कौशिक जिला उपाध्यक्ष भाजपा, इंद्रभूषण चन्द्रनाहू, ब्रजभूषण वर्मा, दिनेश पांडे सोमेश तिवारी, सुंदर सिंह, मनोज दुबे, भृगु अवस्थी, मनोज साहू, पेगन वर्मा, सौरभ कैशिक, दीपक कौशिक, दिनेश कौशिक, सपना मिश्रा विश्वासा मानिकपुरी, राजेश्वरी गुप्ता, मनोज कौशिक, प्रफुल्ल कौशिक, मनोज ठाकुर, अश्वनी मिश्रा, बलराम देवांगन ,नरेश कौशिक, ज्ञान कौशिक, अनिल कश्यप, अरविंद रात्रे, श्याम कार्तिक, ईश्वर साहू, रामगोपाल यादव, शिवा धुरी, अनिल कौशिक, कोमल धुरी, शिव चरण पाल, राजेन्द्र बघेल, नरेंद्र संन्नाट, रामु लहरे, राघवेंद्र झा, निरज यादव, टीकाराम बर्मन, सूर्यकांत तिवारी, चन्द्रभान बंजारे, आदि भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।