मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक तिवारी
नायब तहसीलदार श्री गबेल
बिलासपुर। केंद्रीय जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक तिवारी ने हाईकोर्ट के स्टे के बाद फिर से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन सोमवार को जब वो बैंक पहुंचे तो उनके चैंबर पर ताला लगा था, जिसे खुलवाने के लिए उन्होंने कलेक्टर से अपील की थी, इसके पश्चात आज एसडीएम की मौजूदगी में उनके दफ्तर का ताला खोलकर उन्हें पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई।
ज्ञातव्य है कि सीईओ अभिषेक पर अपेक्स बैंक के द्वारा लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 7 मई निर्धारित कर दिया गया है, इसके बाद सीईओ के रूप में अभिषेक तिवारी फिर आ गए, सोमवार को जब वे कार्यभार संभालने बैंक पहुंचे तब अपने केबिन में उन्होंने ताला लटकता पाया, उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी, उसके पश्चात विपणन अधिकारी के कक्ष में बैठकर उन्होंने अपना कामकाज किया।
इसके बाद कलेक्टर के निर्देश में मंगलवार को नायब तहसीलदार श्री गबेल की मौजूदगी में इस ताला को खुलवाकर मुख्य कार्यपालन अभियंता अभिषेक तिवारी को उनका कार्य सौंपा गया।इससे पहले भी जब सीईओ अभिषेक तिवारी को अपेक्स बैंक मामले में स्थगन मिला था, तब उन्होंने बैंक में अपने केबिन का ताला तुड़वाकर पदभार संभाला था, इस बार चेंबर में ताला लटकते मिलने पर उन्होंने कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अपील कर केबिन का ताला खुलवाने की अपील की, जिसके पश्चात एसडीएम की मौजूदगी में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक में अपना पद फिर से ग्रहण किया, इसके पश्चात उन्होंने अपना काम नए सिरे से प्रारंभ कर दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार श्री गबेल, डी.आर दिलीप जायसवाल, मार्कफेड अधिकारी जोशी समेत बैंक के सभी अधिकारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।