बिलासपुर/ जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत का नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में बेलतरा विधानसभा के हजारों लोगों ने कंवरराम कपड़ा मार्केट वाले मोड़ में जबरदस्त बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया इस दौरान स्थानीय लोक कला कलाकारों की प्रस्तुति भी दी गई।
इस सभा में बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस जन सामाजिक नेता शामिल हुए जिसमें महिलाओं की भी भारी तादाद में उपस्थित रही।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह बेलतरा सहित बिलासपुर जिले एवं सहित देशभर के कांग्रेस पक्ष में सामाजिक एवं अन्य माध्यमों से महल बनाने में लगे हैं, उनका लक्ष्य कांग्रेस को बहुमत विजयी बनाना है।
इस दौरान त्रिलोक श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से नवल शर्मा संजय मिश्रा, वीरेंद्र भारत, कौशल श्रीवास्तव, प्रकाश कमल सिंह, राधेश्याम वीरेंद्र, तंबोली, दिनेश साहू, डॉ मनिराम सूर्या भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।