बिलासपुर ।बीती रात खपरगंज क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डे पर कोतवाली पुलिस ने दबिश दी। योजनाबद्ध तरीके से की गई इस कार्रवाई में 11 लोगों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से लगभग 2 लाख 30 हजार रुपए और मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस को लंबे समय से इस क्षेत्र में जुआ चलने की शिकायतें मिल रही थीं। लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने योजना बनाई।
जाँच अधिकारी ने बताया कि खपरगंज में किरण सेल्के नामक व्यक्ति के घर छापा मारा गया। यहां से 11 जुआरियों को पकड़कर 2 लाख 30 हजार रुपए,मोबाइल व ताश पत्ते जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
जुआरियों की पहचान खपरगंज निवासी किरण सेल्के , मध्य नगरी निवासी निवासी दीपक दुबे , सरजू बगीचा निवासी नीरज सराफ , गोंडपारा निवासी अमित नंदवानी , सरकंडा निवासी संतोष राजपूत , उस्लापुर निवासी भूपेंद्र , कुदुदंड निवासी मनीष शुक्ला ,तेलीपारा निवासी विवेक , चकरभाठा निवासी दिग्विजय सिंह ,मध्यनगरी चौक निवासी शेख बिन्हाजुल और मसानगंज निवासी रोहित अवस्थी के रूप में हुई।