बिलासपुर। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में आयोजित किया गया था।
पिछले 15 सालों से विपक्ष में बैठी कांग्रेस वर्तमान में पक्ष की सरकार भाजपा को हटाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रही है, भाजपा के जनसम्पर्क यात्रा के बाद कांग्रेस की जनसम्मान यात्रा ने यह सिध्द कर दिया है की कांग्रेस इस बार अपना पूरा जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
आज जिला कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल के स्वागत के दौरान भारी जनसंख्या बल के साथ शक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस ने जनता की नजरों में अपना पुराना मुकाम पा लिया है, पर ये सब बस कहने के लिए है उन्होंने आज के करतब के दौरान किसी भी बात का ख्याल नहीं रखा, बीच नेहरू चौक में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना इन्हीं की वजह से करना पड़ा।
सड़क में फैलाई गंदगी, ट्रैफिक हुआ ध्वस्त पर कांग्रेस रही मस्त
आज जिस तरह जगह-जगह पर बैनर पोस्टर स्वागत पोस्टर एवं पंडाल लगाए गए वह भी नगर निगम से अनुमति लिए बिना साथ ही स्वागत के फूल मालाओं को रास्ते में ही लापरवाह तरीके से फेंक दिया गया। जिससे आम जनता को ना केवल परेशान हुई बल्कि जनता की नजर में कांग्रेस का जनाधार और कम होता नजर आया, जिस तरह कांग्रेस कहती है कि वह गरीबों की पार्टी है जनता से जुड़ी पार्टी है, उनके जनता की हर जरूरत का ख्याल रखना आता है वहीं इन सभी दावों को आज के करतब ने खोखला करार दे दिया।
दूसरी पार्टी जनसुविधाओं की करती है परवाह…
भारतीय जनता पार्टी अपने किसी भी कार्यक्रम को करने से पहले जनता को समस्याएं न हो इसका विशेष ध्यान रखती है, लेकिन पिछले 15 वर्षों से सत्ताविहीन पार्टी कांग्रेस के चंद नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन के नाम पर केवल आम लोगों का आवागमन बाधित किया अपितु स्वागत मालाओं को रास्ते पर फैंककर कचरे फैलाएं साथ ही इनकी वजह आम जनता को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा।
बहरहाल चुनावी वर्ष में दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक हलचले और बढ़ गई है, कांग्रेस का समर्थन या भाजपा का विश्वास अब की बार जीत किसकी होती है, इसका निर्णय तो आने वाला चुनाव और वोट देनेवाली जनता करेगी।