बिलासपुर। लोक सुराज अभियान के अंतर्गत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने ग्राम पंचायत पथरिया में लोगों की समस्याएं सुनी, इस शिविर में वार्ड क्र.13,14,15 के निवासियों की समस्याएं सुनी।
शिविर में कुल 590 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे मुख्यतः आवास, शौचालय, पानी की मांग को लेकर लोगों ने आवेदन किए, जिसपर प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने कलेक्टर को फोन लगाकर वहां की पानी की समस्या को निराकृत करने के निर्देश दिए, साथ ही पथरिया के लिए टैंकर की स्वीकृति व पाइप लाइन विस्तार की स्वीकृत करने कलेक्टर से अपील की।
इस अवसर धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोक सुराज से योजना का जन्म होता है छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर हो जाता है, शिविर ने सभी विभाग के अधिकारी उपलब्ध रहते हैं, जो मुख्यालय में अलग-अलग स्थान पर बैठते हैं, कौशिक ने कहा कि अप्रैल माह में स्मार्ट कार्ड का नवीनीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में सभी हितग्राही अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे ताकि स्मार्ट कार्ड में 50 हजार जमा कराया जा सके, साथ ही कहा की अगले माह से जो वृद्ध जन असहाय जिनका सर्वे सूची 2011 में नाम नहीं है, उन्हें भी पेंशन का भुगतान किया जाएगा।
कौशिक ने कहा कि नगर पंचायत पथरिया के लिए 50लाख मिनिस्ट्री स्टेडियम निर्माण एवं कन्या उ.मा.शा.भवन निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार है 98 लाख की स्वीकृति की गई है। इस दौरान उन्होंने गोवर्धन दिवाकर, मनोहर साहू, दिनेश भार्गव को प्रधानमंत्री आवास का चेक वितरण किया।
इस अवसर निश्चल गुप्ता प्रदेश कार्य समिति सदस्य, कुंजी देवी कर्माकर, अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया अंजू राजपूत, हरिशंकर वर्मा मंडल अध्यक्ष पथरिया, जगदीश वर्मा, सुखदेव वर्मा, रघुनंदन कर्माकर, रामू वर्मा, रिंकू ठाकुर, रितेश यादव, गणेश सोनी, राम गोपाल डड़सेना, आदि उपस्थित रहे।