
बिलासपुर। बेलगहना चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पहन्दा में गुरुवार की शाम पुलिस की टीम पर हमला कर पिस्टल छीनने वाली घटना के 3 दिन से फरार आरोपी को 72 घण्टे कड़ी चौकसी के बाद ग्रामीणों के भेष में घूमकर आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आरोपी को पकड़ने गई बेलगहना चौकी की पुलिस टीम पर उत्तम पाव, उसकी पत्नी, बेटे बहु ने टंगिया, गैती एवं लाठी से हमला कर दिया था, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आरिफ शेख ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के नेतृत्व में टीम गठित किया, जिसमें एसडीओपी कोटा विश्व दीपक त्रिपाठी थाना प्रभारी कोटा के के सिंह चौकी प्रभारी बेलगहना राम नरेश गौतम व क्राइम ब्रांच प्रभारी हेमंत आदित्य शामिल भी थे।
इससे पूर्व 23 मार्च को पुलिस ने आरोपी की पत्नी भागमती को गिरफ्तार कर लिया था, सर्चिंग के बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने परिवार के साथ बरपाली जंगल में छिपा हुआ है।
आज सुबह 4 बजे से ही 100 से अधिक पुलिसकर्मी ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने सर्चिंग अभियान चलाकर जंगल पहाड़ों को चारों ओर से घेरकर कड़ी चौकसी लगाकर अंततः आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
इससे पहले भी मुख्य आरोपी उत्तम साल 2002 में धारा 376 व 302 का आरोपी रह चुका है, वर्ष 2017 से धारा 354 के मामले में वह फरार चल रहा था, वह जंगल में रह रहा था, सभी ग्रामीणों में दहशत व्याप्त थी जिसके कारण वह ग्राम से 1 किलोमीटर दूर रहता था, इसके डर से पुलिस को ग्रामीण सूचना नहीं देते थे।