नई दिल्ली ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बोटैनिकल गार्डन मेट्रों स्टेशन की मैजेंटा लाइन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इसी के साथ इस लाइन की सुविधाएं आम लोगों को मिलने लगेंगी। यह लाइन बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी तक अभी चालू हुई है, जून 2018 तक यह लाइन हौज खास तक जुड़ जाएगी। लेकिन मैजेंटा लाइन में पहले से चल रही बाकी मेट्रो लाइनों से अलग कई खास बातें हैं, आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं।

1. मैजेंटा लाइन की मेट्रो ट्रेन में सीटों के लिए तीन नीला, नारंगी और गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया गया है, आरक्षित सीटों को गहरे रंग में रखा गया है।

3. अगले स्टेशन की जानकारी के लिए ट्रेन में एलईडी स्क्रीन को लगाया गया है, साथ ही यूएसबी पोट की सुविधा दी गई है।

5. इस लाइन के ट्रेन डिब्बों की लंबाई-चौड़ाई पहले से ज्यादा है, जिनमें 30-40 यात्री ज्यादा सवार हो सकते हैं।
6. गेट के पास व बीच में ज्यादा पोल दिये गये हैं, ताकि जिन यात्रियों को सीट ना मिले वह आराम से पोल पकड़कर खड़े रह सकें।
7. आमतौर पर बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी तक 50 मिनट से 1 घंटे तक का समय लगता है, जोकि मेट्रो से सिर्फ 19 मिनट का रह जायेगा, इससे लोगों को समय की बचत होगी।
8. इस लाइन के चालू हो जाने से लोगों की जेब पर भी फर्क पड़ेगा, जहां बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी तक 50 रुपये खर्च करने पड़ते हैं वही सफर अब मेट्रो से सिर्फ 30 रुपये में किया जा सकेगा।
9. इस लाइन पर नया सिग्नल सिस्टम लगाया गया है, जो मेट्रो के वेटिग टाइम को 2 मिनट तक कम कर देगा
10. मैजेंटा लाइन पर फिलहाल दस मेट्रो ट्रेन चलेंगे और मेट्रो की फ्रिक्वेंसी 5 मिनट 14 सेकंड्स होगी। भविष्य में फ्रिक्वेंसी का समय कम हो जायेगा।