बिलासपुर/गुरू घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ग्रामीण प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक विकास विभाग द्वारा समय -समय पर छात्र-छात्राओं के लिए कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता रहा है।
इनमे छात्र-छात्राओं को काष्ट कला, रजवार भित्ती कला, बोनसाई निर्मांण, केंचुआ खाद उत्पादन, नडेप कम्पोस्ट उत्पादन, बायो फर्टिलाइजर उत्पादन आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। इनमे विभिन्न कौशल विधाओं को छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं प्रायोगिक करके सीखा जाता है।
इसी कडी 25 से 26 मार्च दो दिवसीय थर्मोंकोल आर्ट का प्रशिक्षण का आयोजन विभाग द्वारा किया गया। इसे आज प्रारम्भ किया गया, जिसमें 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विभाग ने थर्मोंकोल आर्ट एवं अन्य कला विधाओं में पारंगत श्री रमाकान्त सोनी जी जो विभिन्न राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके हैं को आमंत्रित किया था।