नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने तथा इस बारे में नयी जानकारी लेेने के लिए दूरदर्शन का किसान चैनल देखने की सलाह देेते हुए आज कहा कि इसी साल अधिसूचित फसलों के लिए लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा।
मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 42वें संस्करण में किसानों को भरोसा दिलाया कि इस बार बजट में किसान को फसलों का उचित मूल्य दिलाने का बड़ा निर्णय लिया गया है और तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य उनकी लागत का कम-से-कम डेढ़ गुना घोषित किया जाए।
उन्होंने किसानों को अपनी पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकी अपनाने की सलाह दी और कहा कि उन्हें लगता है कि हर किसान को दूरदर्शन का किसान चैनल देखना चाहिए और उसमें खेती बाड़ी को नया रूप देने के लिए जो प्रयोग बताए जाते हैं उनको अपने खेत में लागू करना चाहिए।
अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए खेती को बताते हुए उन्होंने कहा कि इसी महत्व को देखते हुए महात्मा गांधी से लेकर लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह और चौधरी देवीलाल जैसे सभी लोगों ने कृषि और किसान को देश की अर्थव्यवस्था और आम जन-जीवन का अहम अंग माना था।
source-s.j.