
बिलासपुर। भाजपा की जनसम्पर्क यात्रा के विरोध में कांग्रेस पार्टी की जनसम्मान यात्रा में तीसरे दिन शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्र.32 बसंत भाई पटेल वार्ड एवं वार्ड क्र.33 रामप्रसाद बिस्मिल वार्ड में यात्रा की।जनता के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में के नारे लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड-वार्ड जाकर जनता की समस्याएं सुनी, वार्ड में हुए कार्यों का अवलोकन किया।ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने अपने जनसम्मान यात्रा की शुरुआत दयालबन्द चौक से की यहां के मोहल्लों में घूमकर उन्होंने लोगों से मुलाक़ात की इसके पश्चात वे वार्ड क्र. 32 बसन्त भाई पटेल एवम् वार्ड 33 रामप्रसाद बिस्मिल में पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बिलासपुर की जनता का नगर विधायक के प्रति आक्रोश देखने को मिला, जनता ने अपना दर्द बयां किया, ना सड़कें अच्छी हैं, नालियां बजबजा रही है, मच्छर का प्रकोप है,गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा हैं।जनता ने ठाना है इस बार नगर विधायक को हटाना हैं जिसने 20 वर्ष शहर को पीछे धकेल दिया हैं कमीशन की राजनीति करते हैं, विधायक महोदय जनता को परेशान करना उनका काम ठेकेदारों को पनपा रहे हैं जनता इस बार बिलासपुर के लाड़ले को चुनेगी इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गण, पूर्व विधायक, महिला कांग्रेस, युवा साथी जन उपस्थित रहे।