बिलासपुर। अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने व सूचना के अधिकार की अवमानना करने के कारण ग्राम पंचायत की सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।मामला जनपद पंचायत तखतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढनढन का है, यहां की पंचायत सचिव सुलक्षणा दिवाकर के ख़िलाफ़ अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने की शिकायत पर दोषी प्रमाणित होने पर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश दिया।पंचायत संचित सुलक्षणा दिवाकर को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के नियमानुसार ग्राम पंचायत ढनढन के वार्ड क्र.1 के पंच अखिलार्थी के द्वारा आवेदन पर मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर निलंबित किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी निलंबन आदेश के अनुसार पंचायत सचिव सुलक्षणा दिवाकर की निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत तखतपुर जिला बिलासपुर किया गया है।