नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन कर लोगों को क्रिसमस का तोहफा दिया।
नोएडा में बोटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली से कालकाजी मंदिर को जोडऩे वाला यह मेट्रो रूट 12.4 किलोमीटर लंबा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे अब 52 मिनट का सफर केवल 19 मिनट में ही यात्री तय कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने परिसर को अपने नियंत्रण में लिया।
आयोजन स्थल पर सुरक्षा उपलब्ध कराने वालों में पीएसी एवं अर्द्धसैनिक बल भी शामिल थे। प्रधानमंत्री मोदी नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।