
बिलासपुर। शहर से जुड़े सिरगिट्टी थाना परिसर में ज़ब्त की गई गाड़ियों में आज दोपहर लगभग 2 बजे आग लग गई, देखते ही देखते इस आगजनी ने इतना भयावह रूप ले लिया जिससे थाना परिसर में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां चंद घण्टों में जल गई। जब तक फायर ब्रिगेड़ पहुंची तब-तक सारी गाड़ियां जलकर ख़ाक हो चुकी थी।गर्मी में यह गरमाया मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाने का हैघटना दोपहर करीब दो बजे की है, सिरगिट्टी थाना परिसर में जब्ती की गाड़ियां रखी हुई थी, इनमे हिट के कारण अचानक से आग लग गई, आगजनी इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों ने आधे घण्टे में सैकड़ों गाड़ियों को जला डाला, इस घटने में किसी को चोट नहीं आई।इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, पर जब तक फायर ब्रिगेड़ मौके तब तक थाना परिसर को गाड़ियां पूरी तरह जल चुकी थी। इस भयानक आगजनी पर काबू पाने 2-2 फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी पहुंची जिसे आग पर काबू पाने में लगभग 1 घण्टे से ज्यादा का समय लग गया।
सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर के सभी थानों में जब्त किए गए सैंकड़ों बाइक इस आगजनी से बुरी तरह से क्षतिगस्त हुई है, इस बात का अभी तक स्पष्टिकरण नहीं मिला है की यह आग किसी असामाजिक या शरारती तत्वों द्वारा लगाया गया है, या गर्मी में हिट की वजह से यह आग लगी, इस घटना के बाद थाने में थाने में हड़कंप मच गया है।
शहर के एसपी आरिफ शेख ने इस बारे में दी जानकारी
शहर एसपी आरिफ शेख ने इस मामले में कहा कि “घटने के दौरान तत्काल ही फायर ब्रिगेड को भेजा गया था, आग ज्यादा होने के कारण उसे काबू में करने में देर लगी, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, फारेंसिक टीम को बुलाया गया है, इस घटना की कड़ी जांच की जाएगी, यह आग कैसे लगी इसका जल्द ही पता लगा लिया जाएगा”