बिलासपुर। युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों से मशाल रैली निकाली गई, इस दौरान शहादत दिवस पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी।उन्होंने इस अवसर पर सभी जिलों से नक्सल क्षेत्र मे तैनात पुलिस जवानों के हित में सरकार से 1 करोड़ का बीमा करने की मांग पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि युवा जनता कांग्रेस पिछले 10 महीने से इस मांग को लेकर संघर्षरत हैं, माँग पूर्ण कराने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है।इस आंदोलन के 9 वे चरण में 23 मार्च शहीद दिवस के दिन युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालय से मशाल रैली निकाल राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जवानो के लिए 1 करोड़ के बीमा की माँग की गई।ज़िला मुख्यालय बिलासपुर में संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष प्रदीप कुर्रे द्वारा गोलबाजार चौक से मशाल रैली निकाली गयी।जिसमें आज मुख्य रूप से बृजेश साहू जी, विशंभर गुलहरे जी, समीर अहमद, बंटी खान, सिद्धार्थ पांडेय, फारुक खान, राहुल पहुंचेल, सुमित तिवारी, विमल त्रिपाठी, ऋषि तिवारी, मनुराज पांडेय, आशीष साहू, बिहारी सिंह टोडर, पवन टांडे, हितेश देवांगन, शशांक तिवारी, इमरान खान, चेतन पटेल, मुकेश सिंह, शुभम गुप्ता, डब्बू तिवारी, योगेश गंधर्व, बुट्टी सारथी, दीपक, विजय दुबे, लक्ष्मण देवांगन, दुर्गेश साहू, दक्ष वर्मा, नीरज चौरसिया, बबलू आनंद , सुरजीत सूर्यवंशी, लक्की, सुनील पात्रे, शंकर सूर्यवंशी, प्रकाश बाजपाई, राजेश खांडे, नंद खांडे, चंद्रकांत खांडे, राजू पात्रे, गोरेलाल खांडे एवम् अन्य सैकड़ों की संख्या में रहे युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।