बिलासपुर। मंत्री के बयान पर शहर का सियासी पारा और चढ़ गया है, अमर अग्रवाल जनता के दिलों में बसता है इस बयान के बाद विपक्ष की पार्टियों के बीच नगरीय निकाय मंत्री का चर्चा और बढ़ गया है। इस मामले पर कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने कहा कि मंत्री जी ने मीडिया में कहा कि अमर अग्रवाल लोगों के दिलों में बसता है, अब बसता है या जबरन बसाने की नाकाम कोशिश की जा रही है, यह तो वक़्त आने पर पता चलेगा लेकिन जब इतना घमंड है तो दीवारों के नेता काहे बने जा रहे हैं और गली-गली अपना विज्ञापन क्यों लगवा रहे हो । शैलेश ने उनके 20 साल के कार्यकाल पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि 20 साल हो गए उन्हें विधायक बने अभी तक लोगों के भीतर नही प्रवेश कर पाए, क्योकि कोई ऐसा कार्य नही किया आपने लोगों के लिए अगर किया होता तो दीवार के नेता न बनना पड़ता आपको। श्री पांडेय ने अपनी मंत्री के कार्यकाल में होने वाली तिफरा ओव्हरब्रिज के पुनःनिर्माण पर तंज करते हुए कहा कि, आप यह भी कहते हैं कि मैं पचास साल आगे का सोंच कर विकास करता हूं, और योजनाएं बनाता हूं तो तिफरा ब्रिज को केवल 5 साल में दूसरा बनाने की क्या जरूरत है, यानी कि आप बिना सोंचे समझे कार्य करते हैं या भ्रष्टाचार को छोड़ नही पाते।डायलॉग मारना और लोगों को गुमराह करना कोई आपसे सीखे। दिलों में बसने के लिए अच्छे कार्य करने पड़ते हैं नही तो दीवार का ही नेता बन पाता है आदमी।ज्ञातव्य है कि शहर में वाल पेंटिंग से छेड़छाड़ की घटना व भाजपा के जनसम्पर्क यात्रा के बाद से दोनों पार्टियों के बीच शब्द युध्द शुरू हो गया है। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता सोशल मीडिया में फ़ेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से एक दूसरे पर मैसेज के माध्यम से प्रहार कर रहे हैं अब देखना होगा कि चुनावी वर्ष में शहर की राजनीति और कितनी करवटें लेती है।