
बिलासपुर। शहीद दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने अमर शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।उन्होंने वार्ड क्रमांक 27 खपरगंज जूनी लाइन में शहादत दिवस पर अमर शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद मेमन ने बताया कि इनके बलिदानों के कारण ही आज हम सब देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इसके लिए हमें अमर शहीद एवं देश के वीर नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई है। जावेद ने कहा कि अंग्रेजों के चंगुल से भारत मुक्त होने के बाद देश में कांग्रेस ने ही एकता भाईचारा व अखंडता की ज्योत जलाई है, अमर शहीद राजगुरु भगत सिंह तथा सुखदेव ने हंसते हंसते फांसी पर झूला है इन अमर शहीदों ने अंग्रेजों को यहां से भगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हमें शहीदों को नमन करना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रुप से प्रदेश सचिव जावेद मेमन, जिला उपाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला महासचिव विनय वैद्य, शेरू असलम, जिला सचिव वकार खान, विधानसभा महासचिव ऋषि कश्यप, मोहम्मद अयाज, अंकित बिसेन, निशांत अरबाज, खान मोहम्मद नसीम, रितेश दास, अजीज खान, अनन्य मित्र रोहन शिंदे, अभिलाष मिश्रा, मोहम्मद हबीब, सोनू खान,शांतनु मिश्रा, रवि गोदाम समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।