
बिलासपुर। शहादत दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजपा नेता शहर के संयोजक डॉ. मनीष राय के नेतृत्व में रवीन्द्रनाथ टैगोर चौक से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक होते हुए सीएमडी शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाली गई।रैली मे सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस मौके पर शहादत दिवस में शहीद होने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव एवं छत्तीसगढ़ में बस्तर मे शहीद हुए पुलिस जवानों को याद किया, देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानो की कुर्बानी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।इस मौके पर डॉ.राय ने कहा कि हम सभी को इन शहीदों से सीख लेकर उनके आचरणों को आत्मसात कर देश के प्रगति व सुरक्षा में अपना कर्तव्य निभाने में योगदान देने का प्रण लेना चाहिए,उन्होंने बिलासपुर की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार देश के पुलिस जवान व क्रांतिकारी देश की आन बान के लिए सब कुछ त्याग करते हैं, ठीक उसी प्रकार हम सभी को अपने बिलासपुर के विकास के लिए खुद को आगे लाकर जिम्मेदारी लेनी होगी तभी हम भी एक स्वस्थ व सुंदर बिलासपुर का निर्माण कर पायेंगे ।इस अवसर पर माई होम बिलासपुर के संचालक डॉ मनीष राय, व समीर शुक्ला,धीरज मुदलियार, कुश बोले, अमर रूपानी, कार्यकर्ताओ एवम् शहरवासियों भी इस कैंडल मार्च में शामिल होकर इस पवित्र अभियान को सफल बनाया।