बिलासपुर/Whatshapp एवं सोशल मीडिया में कल से लगातार बैंक बंद रहने का भ्रामक समाचार फैल रहा है। इस मामले में शंका से निजात दिलाने के लिए, आम जनता को परेशानी से राहत दिलवाने के लिए पत्रकारों द्वारा जनहित में स्प्ष्टीकरण की मांग की गई। इस पर बैंकर्स क्लब बिलासपुर ने स्पष्ट किया है कि कल माह का चौथा शनिवार व परसो रविवार तथा दिनांक 29 मार्च को महावीर जयंती व 30 मार्च को गुडफ्राइडे हेतु केवल दो- दो दिनों के लिये बैंको में अवकाश रहेगा, अवकाश के दौरान एटीएम सुचारू रूप से चालू रखने की व्यवस्था की जा रही हैं।
इस मामले में बैंकर्स क्लब ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री द्वारा कैशलेश मुहिम हेतु प्रारंभ करवाए गए, विभिन्न अल्टरनेटिव डिलेवरी चैनल व इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पॉस मशीन, एटीएम, सीडीएम, बीएनए, ई-वालेट, भीम आधार, भारत क्यू आर कोड के अलावा बैंक मित्र द्वारा भी अधिकांश बैंकिग सेवा उपलब्ध रहेगी।बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 26 मार्च से बुधवार 28 मार्च तक तथा शनिवार 31 मार्च 2018 को समस्त बैंक आम जनता की नियमित सेवा हेतु खुले रहेंगे।