रायपुर/ प्रदेश भाजपा महासचिव सांसद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय आज राज्य सभा सदस्य निर्वाचित हो गई, राज्य सभा की एक सीट के लिए हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को 51 और कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को 36 वोट मिले, सरोज पांडेय ने कांग्रेस के उम्मीदवार लेखराम साहू को 51-36 से हराकर राज्यसभा सांसद का पद अपने नाम कर लिया है।
ज्ञातव्य है कि राज्य सभा सदस्य भूषणलाल जांगड़े के रिटायर होने की वजह से छत्तीसगढ़ में राज्य सभा की एक सीट खाली हुई है, जांगड़े भाजपा से राज्यसभा पहुंचे थे। वैसे, संख्याबल के हिसाब से भाजपा की जीत में कोई संशय नहीं था।
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की पांच सीटें हैं। तीन बीजेपी के पास है और दो सीट कांग्रेस के पास, बीजेपी से रणविजय सिंह जूदेव और रामविचार नेताम राज्यसभा में हैं, कांग्रेस से मोतीलाल बोरा और छाया वर्मा राज्यसभा सांसद हैं।
सरोज पाण्डेय ने 2009 में एक साल में महापौर, विधायक और लोकसभा का चुनाव जीत कर रिकार्ड बनाया था। लेकिन, दुर्ग लोकसभा सीट से 2014 का चुनाव वे ताम्रध्वज साहू से हार गई थीं। हालांकि, हारने के बाद भी सरोज का राजनीतिक ग्राफ बढ़ता गया। पार्टी ने उन्हें न केवल राष्ट्रीय महासचिव बनाया बल्कि महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य का प्रभारी भी है।