बिलासपुर। कलेक्टर पी.दयानंद ने आज जिला चिकित्सालय में मातृ एवं शिशु अस्पताल के बन रहे, 100 बिस्तर वाले निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचे हुए सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।इसके पूर्व उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया इस मौके पर कलेक्टर पी.दयानंद ने लैब का जायजा लिया, उन्होंने लैब अटेंडेंट को ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट समय पर मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इसके पश्चात कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पास बन रहे 100 बिस्तर वाले मातु एवं शिशु भवन का अवलोकन किया, इस अवसर पर कलेक्टर पी.दयानंद ने अस्पताल के ओपीडी वार्ड, एक्सरे रूम, ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट इत्यादि का जायजा लिया।इस अवसर पर संयुक्त संचालक डॉ मधुलिका सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ बी बी बोर्डे, सिविल सर्जन डॉ एस एस भाटिया, कार्यपालन यंत्री छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।