
बिलासपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. चरणदास महंत दो दिनों के बिलासपुर व रतनपुर प्रवास पर रहे।
बिलासपुर में दोनों नेताओं ने बैजनाथ चन्द्रकार के छोटे भाईस्व.मोहन चंद्राकर के निधन पर उनके निवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिवारजनों से मेल-मुलाकात की।इसके पश्चात उन्होंने रतनपुर मां महामाया सिद्ध शक्तिपीठ पहुंचकर माँ महामाया का दर्शन किया, नवरात्रि के शुभअवसर पर दोनों नेताओं ने प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा, साथ ही बेलतरा व रतनपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस अवसर पर बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी वरिष्ट नेताओं से मुलाकात की इसके बाद भूपेश बघेल भिलाई एवं चरण दास महंत कोरबा हेतु रवाना हो गये।इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, सचिव महेश दुबे, आशीष सिंह ठाकुर, अर्जुन तिवारी, राजू यादव, अशोक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय, सुभाष ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पाण्डेय, धर्मेश वर्मा, अरविंद शुक्ला समेत शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।