बीजेपी की वाल पेंटिंग पर शैलेश की चुटकी ,कहा- भैया जी का नाम देखकर समझदार व्यक्ति ने विज्ञापन के बगल में दर्द की दवा का जिक्र किया…

बिलासपुर। कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय ने बीजेपी के वाल पेंटिंग के बगल में, दर्द मिटाने का दावा करने वाली दवा के विज्ञापन लिखे पोस्ट की फ़ोटो के साथ मैसेज जारी करते हुए नगरीय निकाय मंत्री पर फिर से निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि आजकल शहर में जनता के शुभचिंतक लगातार जनता का दर्द समझते हुए कुछ न कुछ ऐसा कर रहे है जिसके कारण समस्त शहर को क्यों सोंचना पड़ रहा है, इससे सत्ता में खलबली मची हुई है और उनकी रातों की नींद उड़ गई है।
उन्होंने इस फोटो के माध्यम से मैसेज शेयर करते हुए कहा कि अब नया शुभचिंतक आया है जिसने सीवरेज के कारण शहर की पीड़ा को देखते हुए और सड़कों की दुर्गति को समझते हुए जनता का दर्द आत्मसात किया।
अब बीजेपी की चौथी बार सरकार और भैया जी के विज्ञापन के बगल में शरीर का दर्द दूर करने की दवा का भी जिक्र कर दिया है समझदार व्यक्ति यह जानता है कि जैसे ही भैया का नाम देखेंगे लोग, उनको अपना दर्द भी याद आएगा और फिर इस तेल की बिक्री भी हो जाएगी।
कांग्रेस नेता शैलेश ने ऐसा करने वाले वाल पेंटर को धन्यवाद देते हुए उसे मंत्री का शुभचिंतक बताया है।