भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना केस सामने आने के साथ ही बड़ी संख्या में मौतें भी हो रही हैं. ऐसे में ब्रिटेन ने भारत को मदद देने का फैसला किया है. इस संदर्भ में ब्रिटिश राजदूत एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर हिंदी में भारत की मदद की घोषणा की है.
राजदूत एलेक्स एलिस कहते हैं, ‘मुश्किल के इस वक्त में यूके भारत के साथ है प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने आज ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स भारत को भेजने का फैसला किया है. कोरोना को हराने के इस जंग में यूके भारक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है. धन्यवाद’
We are supporting our Indian friends with medical equipment to help them in the battle against Coronavirus. We will win this fight together. pic.twitter.com/6hooGtbI3M
— Alex Ellis (@AlexWEllis) April 25, 2021