
बिलासपुर। 23 मार्च शहादत दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाजपा शहर संयोजक डॉ. मनीष राय के नेतृत्व में आज शाम रवीन्द्रनाथ टैगोर चौक से सीएमडी शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
रैली रवींद्रनाथ टैगोर चौक से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड होते हुए सीएमडी चौक पहुंचेगी, यहां शहादत दिवस पर शहीद होने वाले महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू व शहीद सुखदेव जी को याद कर देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस जवानो की कुर्बानी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस अवसर पर डॉ मनीष ने शहरवासियों से इस कैंडल मार्च में शामिल होकर इस पवित्र अभियान में सबको सहयोग देने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम सभी इन शहीदों से सिख लेकर उनके आचरणों को आत्मसात कर देश के प्रगति व सुरक्षा में अपना कर्तव्य निभाने में योगदान देने का प्रण लें।