जनसम्पर्क यात्रा मंत्री की विदाई पार्टी है जहां लोग उन्हें माला पहनाकर, विदा कर रहे हैं : शैलेंद्र जायसवाल….

बिलासपुर। हमारी यह परंपरा रही है कोई कितना भी कितना भ्रष्ट ,निक्कमा और तानाशाह क्यों ना हो जब वह रिटायर होता है तो उसको फेयरवेल बड़े धूमधाम से दिया जाता है। फूलमाला बुके से उसका स्वागत किया जाता है ,पार्टी की जाती है और उसके सम्मान में बातें की जाती है चाहे वह कितना ही दुष्ट और बुरा आदमी क्यों ना हो।
शहर के कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने फिर एक बार अपने अंदाज़ में लेख के माध्यम से नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल की जनसम्पर्क यात्रा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, इससे पहले भी कांग्रेस के वरिष्ट नेता शिवा मिश्रा ने भी अपने बयान में कहा था, कि मंत्री जनसम्पर्क यात्रा के दौरान खुद की बांटी हुई माला पहनकर झूठी लोकप्रियता का दिखावा कर रहे हैं।
शैलेंद्र ने कहा कि इस समय भी शहर में एक फेयरवेल समारोह रोज आयोजित किया जा रहा है जिसमें मंत्री जी को फूल मालाएं पहनाई जा रही है बुके दिया जा रहा है ,भले ही यह फूलमाला उनके ही पैसों से खरीदी जाती है। लेकिन जनता उनकी विदाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।